मासूम का शव देख कर फूटा गुस्सा
-शव को लेकर घंटों अवरोधहावड़ा. मासूम विशाल शर्मा का शव शनिवार देर शाम सात बजे कोलकाता से हावड़ा पहुंचा. शव को देखते ही स्थानीय लोगों को गुस्सा फूट पड़ा. कांच की गाड़ी में बंद मासूम की शव को लेकर स्थानीय लोग व परिजन पिलखाना मोड़ पहंुचे व हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर […]
-शव को लेकर घंटों अवरोधहावड़ा. मासूम विशाल शर्मा का शव शनिवार देर शाम सात बजे कोलकाता से हावड़ा पहुंचा. शव को देखते ही स्थानीय लोगों को गुस्सा फूट पड़ा. कांच की गाड़ी में बंद मासूम की शव को लेकर स्थानीय लोग व परिजन पिलखाना मोड़ पहंुचे व हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पथावरोध शुरू कर दिया. पथावरोध होने से उत्तर हावड़ा में जाम की स्थिति पैदा हो गयी. वाहनों की लंबी कतारें लगने से मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची व अवरोध हटाने का आग्रह किया लेकिन गुस्साये लोगों ने अवरोध हटाने से इनकार कर दिया. हालात बेकाबू होते देख पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा. अवरोध कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस छोड़े व लाठी चार्ज तक किया. हालांकि पुलिस ने लाठी चार्ज करने से इनकार किया है. खबर लिखे जाने तक अवरोध जारी है. भाजपा नेता विनय अग्रवाल ने आरोप लगाया कि यश लाखोटिया के बाद एक और मासूम की हत्या कर दी गयी. इस मामले में निश्चित तौर पर गोलाबाड़ी पुलिस की लापरवाही सामने आयी है. पुलिस पहले दिन से ही यदि चौकस होती, शायद मासूम का जान बच सकता था.