डकैती की योजना बनाते दो गिरफतार

कोलकाता. उत्तर 24 परगना के गाईघाटा थाने की पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए दो लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. दोनों गाईघाटा के चांपपाड़ा इलाके के निवासी बताये गये हैं. इनके नाम सागर गयाली तथा विनय चौधरी हैं. इनके पास से पुलिस ने एक देसी पाइपगन समेत एक राउंड जिंदा कारतूस जब्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 9:05 PM

कोलकाता. उत्तर 24 परगना के गाईघाटा थाने की पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए दो लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. दोनों गाईघाटा के चांपपाड़ा इलाके के निवासी बताये गये हैं. इनके नाम सागर गयाली तथा विनय चौधरी हैं. इनके पास से पुलिस ने एक देसी पाइपगन समेत एक राउंड जिंदा कारतूस जब्त किया है.