अपहृता मां-बेटी दो माह बाद बरामद
कोलकाता. उत्तर 24 परगना के बागदा थाने की पुलिस ने दो महीने बाद अपहृता मां व बेटी को तलाश लिया है. जानकारी के अनुसार मार्च महीने में बागदा के आइसघाटा इलाके से इन दोनों के गायब होने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर दीनो विश्वास व उसकी […]
कोलकाता. उत्तर 24 परगना के बागदा थाने की पुलिस ने दो महीने बाद अपहृता मां व बेटी को तलाश लिया है. जानकारी के अनुसार मार्च महीने में बागदा के आइसघाटा इलाके से इन दोनों के गायब होने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर दीनो विश्वास व उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. बाद में पुलिस ने उसी जानकारी के आधार पर मां-बेटी को सकुशल बरामद करने में सफलता प्राप्त की.