अपहरण के आरोप में दो गिरफ्तार
कोलकाता. जोड़ासांकोे थाना इलाके में अपहरण के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के अहमद सउद और मोहम्मद सरफराज अंसारी बताये गये हैं. सूत्रों के अनुसार जकारिया स्ट्रीट के रहने वाले हसन सकीब (38) के अपहरण की शिकायत पुलिस में की गयी थी. शिकायत में अहमद सउद, मोहम्मद सरफराज अंसारी, […]
कोलकाता. जोड़ासांकोे थाना इलाके में अपहरण के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के अहमद सउद और मोहम्मद सरफराज अंसारी बताये गये हैं. सूत्रों के अनुसार जकारिया स्ट्रीट के रहने वाले हसन सकीब (38) के अपहरण की शिकायत पुलिस में की गयी थी. शिकायत में अहमद सउद, मोहम्मद सरफराज अंसारी, अरिंदम सहित कुछ अन्य लोगों पर आरोप लगाया गया था. पुलिस की तत्परता के बाद नारकेलडांगा इलाके से हमन को मुक्त कराये जाने के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 364ए और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.