897 छात्रों को मिली शिक्षा सहायता
कोलकाता. हरियाणा सेवा सदन ने शुक्रवार को 897 छात्रों को शिक्षा सहायता प्रदान किया. संस्था के अध्यक्ष गोविंद राम अग्रवाल ने हरियाणा भवन में आयोजित समारोह में कहा कि महानगर के समाचार पत्र में छात्रवृत्ति पुरस्कार योजना की खबर को देख कर हमें इसकी प्रेरणा मिली. दो वर्ष पहले हमने भी शिक्षा सहायता योजना शुरू […]
कोलकाता. हरियाणा सेवा सदन ने शुक्रवार को 897 छात्रों को शिक्षा सहायता प्रदान किया. संस्था के अध्यक्ष गोविंद राम अग्रवाल ने हरियाणा भवन में आयोजित समारोह में कहा कि महानगर के समाचार पत्र में छात्रवृत्ति पुरस्कार योजना की खबर को देख कर हमें इसकी प्रेरणा मिली. दो वर्ष पहले हमने भी शिक्षा सहायता योजना शुरू की. महानगर के अलावा दक्षिण, उत्तर 24 परगना एवं हावड़ा से लगभग 2000 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें से 897 छात्रों को शिक्षा सहायता प्रदान की गयी. मुख्य संरक्षक कृपा राम गोपाल ने बताया कि अधिक से अधिक इस योजना का छात्रों को लाभ मिले, ऐसा हमलोगों का प्रयास जारी है. संस्था के चेयरमैन हरिकिशन निगानिया ने कहा कि योजना को अंजाम देने में सभी ट्रस्टी, कार्यकारी के सदस्य, स्कूल प्रबंधन एवं कमेटी के सदस्यों को पूरा सहयोग रहा. गत दो महीने से इस योजना को अंजाम देने में हमारे साथी काफी तत्पर रहे. सत्यनारायण गुप्ता, प्रह्लाद धनानिया, सुभाष जैन, रामभज बंसल, द्वारा प्रसाद अग्रवाल, भागीरथ मल गोयल, बजरंग लाल राखी वाला, विष्णु दास मित्तल, हनुमान प्रसाद गोयल एवं ओमप्रकाश बेरिवाल का महत्वपूर्ण सहयोग रहा.