नशीला पदार्थ खिला कर व्यवसायी से छिनताई

हल्दिया. कोलकाता से बस में सवार होकर अपने घर कांथी जा रहे काजू व्यवसायी को नशीला पदार्थ खिला कर उसके पास से लाखों रुपये बदमाशों ने लूट लिये. रफीक खान नामक व्यवसायी को कांथी महकमा अस्पताल में भरती कराया गया है. वह अभी भी पूरी तरह होशो-हवास में नहीं हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 8:04 PM

हल्दिया. कोलकाता से बस में सवार होकर अपने घर कांथी जा रहे काजू व्यवसायी को नशीला पदार्थ खिला कर उसके पास से लाखों रुपये बदमाशों ने लूट लिये. रफीक खान नामक व्यवसायी को कांथी महकमा अस्पताल में भरती कराया गया है. वह अभी भी पूरी तरह होशो-हवास में नहीं हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह कांथी थाने के रायपुर पश्चिमबाड़ गांव के काजू के थोक व्यवसायी रफीक खान बस के जरिये कोलकाता गये थे. कोलकाता के व्यवसायियों से अपना बकाया लेने वह गये थे. रात को ही बस से वह घर लौट रहे थे. रामनगर थाने के ठीकरा मोड़ के करीब बस के कंडक्टर ने देखा कि रफीक खान कांथी में नहीं उतरे हैं. अपनी सीट पर वह बेहोश पड़े थे. कई बार बुलाने पर भी जब उन्हें होश नहीं आया तो उनके मोबाइल से घरवालों से संपर्क किया गया. घर के लोगों ने रामनगर पहुंच कर बस से रफीक को उतार कर अस्पताल में भरती कराया.