बसीरहाट में हथियार के साथ दो गिरफ्तार
कोलकाता : बसीरहाट थाना के गोडाउन पाड़ा इलाके से अपराधियों ने शनिवार रात हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. इन दोनों के नाम तापस मंडल और पकंज मंडल बताये गये हैं. पुलिस ने तलाशी के दौरान इन दोनों के पास से एक पाइपगन और एक गोली बरामद किया है. ये दोनों राजीव कॉलोनी […]
कोलकाता : बसीरहाट थाना के गोडाउन पाड़ा इलाके से अपराधियों ने शनिवार रात हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. इन दोनों के नाम तापस मंडल और पकंज मंडल बताये गये हैं. पुलिस ने तलाशी के दौरान इन दोनों के पास से एक पाइपगन और एक गोली बरामद किया है. ये दोनों राजीव कॉलोनी के रहनेवाले हैं. पुलिस ने बताया कि तापस मंडल के विरुद्ध एक हत्या का मामला दर्ज था. इन दोनों से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है.