दीवार गिरने से युवक की मौत

हुगली. आरामबाग के 2 नंबर वार्ड इलाके के सतीतला में गत रात बारिश के कारण दीवार ढहने से पापाई मालिक (22) नामक एक युवक की मौत हो गयी. वह पेशे से राजमिस्त्री था. शनिवार की रात तेज बारिश के कारण उसके घर के अंदर बरसात का पानी भर गया. वह घर के सामने जाम पड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 9:05 PM

हुगली. आरामबाग के 2 नंबर वार्ड इलाके के सतीतला में गत रात बारिश के कारण दीवार ढहने से पापाई मालिक (22) नामक एक युवक की मौत हो गयी. वह पेशे से राजमिस्त्री था. शनिवार की रात तेज बारिश के कारण उसके घर के अंदर बरसात का पानी भर गया. वह घर के सामने जाम पड़ी निकासी नाला को सफाई करने पहुंचा, तभी एक पक्की दीवार उसके ऊपर गिर पड़ी और गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे आरामबाग महकमा अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.फायरिंग करते हुए भागे अपराधीहुगली. श्रीरामपुर थाने क्षेत्र के बैद्यवाटी स्टेशन के निकट एक चार मंजिली इमारत के एक फ्लैट में दोपहर एक बजे तीन लोग आये व विजय विश्वास नामक एक ठेकेदार के घर को लूटने की कोशिश की. चीख पुकार पर लुटेरे घबड़ा गये और फायरिंग करते हुए भाग निकले. इस घटना से इलाके में दहशत है. मजदूर पर जानलेवा हमलाहुगली. चंदननगर थाना इलाके के गोंदलपाड़ा जूट मिल मजदूर क्वार्टर लाइन में एक मजदूर पर रविवार शाम गोली और बम से हमला किया गया. वह बुरी तरह घायल हो गया. उसे नाजुक हालत में पहले चंदननगर महकमा अस्पताल में ले जाया गया. उसकी नाजुक हालत को देखते हुए चुचुड़ा सदर इमामबाड़ा अस्पताल ले जाया गया. उसका नाम सुरजबली चौधरी है. वह गोंदलपाड़ा जूट मिल में मजदूर है.

Next Article

Exit mobile version