रिसड़ा नपा : शंकर प्रसाद साव दोबारा बनेगे चेयरमैन(फो 4)
हुगली. तृणमूल कांग्रेस के नेता व पार्षद शंकर प्रसाद साव को दोबारा चेयरमैन पद के लिए चुन लिया गया. वह इस पद के लिए आगामी 22 मई को रिसड़ा रवींद्र भवन में शपथ ग्रहण करेंगे. उन्हें श्रीरामपुर के एसडीओ शपथ दिलायेंगे. बाकि पदों का फैसला बाद में किया जायेगा. 23 सदस्यीय पालिका बोर्ड में तृणमूल […]
हुगली. तृणमूल कांग्रेस के नेता व पार्षद शंकर प्रसाद साव को दोबारा चेयरमैन पद के लिए चुन लिया गया. वह इस पद के लिए आगामी 22 मई को रिसड़ा रवींद्र भवन में शपथ ग्रहण करेंगे. उन्हें श्रीरामपुर के एसडीओ शपथ दिलायेंगे. बाकि पदों का फैसला बाद में किया जायेगा. 23 सदस्यीय पालिका बोर्ड में तृणमूल कांग्रेस को इस बार भारी सफलता मिली है.