हजरत सैयद शाह रहमतुल्लाह अलैय का सालाना उर्स संपन्न (फो पेज चार)
हावड़ा : घुसुड़ी स्थित हजरत सैयद शाह रहमतुल्लाह अलैय के मजार पर शनिवार को सालाना उर्स का आयोजन किया गया. इस मौके पर नाथ खां फैयाज हुसैन चिश्ती , अनवर अली सारिक ने अपने अंदाज-ए-बयां से मौजूद जायरिनों का मन मोह लिया. वहीं , विशेष रूप से आमंत्रित कव्वाल अब्दुल्ला चिश्ती ने अपनी जादुई आवाज […]
हावड़ा : घुसुड़ी स्थित हजरत सैयद शाह रहमतुल्लाह अलैय के मजार पर शनिवार को सालाना उर्स का आयोजन किया गया. इस मौके पर नाथ खां फैयाज हुसैन चिश्ती , अनवर अली सारिक ने अपने अंदाज-ए-बयां से मौजूद जायरिनों का मन मोह लिया. वहीं , विशेष रूप से आमंत्रित कव्वाल अब्दुल्ला चिश्ती ने अपनी जादुई आवाज से सभी का दिल जीत लिया. देर रात तक चले इस कार्यक्रम मेें अतिथि के रूप में हावड़ा नगर निगम की एक नंबर वार्ड की पार्षद सावित्री देवी साव, रजत सरकार, हावड़ा कोर्ट के एपीपी विनोद मिश्रा व अन्य मौजूद रहे. कार्यक्रम का आयोजन इंडिया मुसलिम लाइब्रेरी की ओर से किया गया था. इस आयोजन में संस्था के सदर (अध्यक्ष) मास्टर मोहम्मद रफीक, संयोजक बदरुदोजा अंसारी, एजाज अहमद, बबला खलीफा का अहम योगदान रहा. कार्यक्रम का सफल संचालन मोहम्मद नसीम ने किया.