प्राचीन दिगंबर जैन धरोहरों के संरक्षण के लिए हुई आम सभा
कोलकाता. पुरु लिया और बांकुड़ा में सैकड़ों की संख्या में प्राप्त हज़ारों साल पुरानी और ऐतिहासिक दिगंबर जैन मूर्तियों और मंदिरों के संरक्षण के लिए रविवार की सुबह 9 बजे श्री दिगंबर जैन पाश्र्वनाथ उपवन मंदिर बेलगछिया में श्री दिगंबर जैन तीर्थ संरक्षिणी महासभा पश्चिम बंगाल शाखा की एक आम सभा सुपाश्र्व सागरजी महाराज, विकसागरजी […]
उन्होंने बांकुड़ा और पुरु लिया में प्राप्त सैक ड़ों जैन प्रतिमाओं और मंदिर के संरक्षण के बारे में जानकारी दी. जैन पुरातत्व पर अध्ययन कर रहे दमदम के शुभम मजूमदार ने पॉवर प्वाइंट के द्वारा पुरु लिया और बांकुड़ा की मूर्तियों और मंदिर के इतिहास को बताया. पश्चिम बंगाल शाखा के अध्यक्ष अनिल बड़जात्या ने संरक्षण हेतु चलाई जा रही गुल्लक और कूपन योजनाओं के बारें में बताया. उन्होंने बताया कि समाज के कई लोगों के सहयोग से कुछ नये मंदिर बना कर मूर्तियों को संरक्षण दिया गया है, परंतु ऐसे सैकड़ों स्थल हैं, जहां संरक्षण की जरु रत है.
सभा की शुरु आत पश्चिम बंगाल शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष संजय काला के णमोकार मंत्र से हुई और मंच संचालन भी उन्होंने ही किया. श्री काला ने कहा कि धन से भी ज्यादा हमें मन और तन की जरु रत है. सभा के अंत में महासभा की पश्चिम बंगाल शाखा के सूचना और प्रसारण मंत्री ललित सरावगी ने आये हुए लोगों को धन्यवाद दिया.