मुख्यमंत्री बुधवार को कांग्रेस विधायकों के साथ करेंगी बैठक

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक करेंगी. यह बैठक विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री के कक्ष में होगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के अनुसार कांग्रेस विधायक दल की ओर से कांग्रेस विधायकों पर झूठा मामले दायर करने की शिकायत को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र दिया गया था. इस तरह के पत्र पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 8:04 PM

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक करेंगी. यह बैठक विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री के कक्ष में होगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के अनुसार कांग्रेस विधायक दल की ओर से कांग्रेस विधायकों पर झूठा मामले दायर करने की शिकायत को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र दिया गया था. इस तरह के पत्र पहले भी दिये जाते रहे हैं, लेकिन इस बार मुख्यमंत्री ने कांग्रेस विधायकों के पत्र के बाद उनलोगों को बैठक के लिए बुलाया है. हालांकि इसके पहले भी कई बार उन लोगों ने पत्र दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री ने कभी भी नहीं बुलाया था. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि सिलीगुड़ी नगर निगम में बोर्ड गठन को लेकर जिस तरह से विरोधी एकजुट हो गये हैं. तृणमूल कांग्रेस के असंतुष्ट सांसद मुकुल राय की करीबी जिस तरह से कांग्रेस से बढ़ रही है. उसके मद्देनजर मुख्यमंत्री कांग्रेस को अपने विश्वास में लेना चाहती है.

Next Article

Exit mobile version