उत्कृष्ट रहे हेरीटेज स्कूल के नतीजे

फोटो तीन पर (रुद्रानी मुखर्जी-हेरीटेज के नाम से)- 12वीं में शिवम अग्रवाल व दसवीं में व रुद्रानी मुखर्जी टॉपर रहे ———————-कोलकाता. आइसीएसइ व आइएससी परीक्षा 2015 में हेरिटेज स्कूल के छात्रों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया. आइसीएसइ परीक्षा में रूद्रानी मुखर्जी ने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉपर रहीं. इसी परीक्षा में आदित्य विक्रम चौधरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 9:04 PM

फोटो तीन पर (रुद्रानी मुखर्जी-हेरीटेज के नाम से)- 12वीं में शिवम अग्रवाल व दसवीं में व रुद्रानी मुखर्जी टॉपर रहे ———————-कोलकाता. आइसीएसइ व आइएससी परीक्षा 2015 में हेरिटेज स्कूल के छात्रों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया. आइसीएसइ परीक्षा में रूद्रानी मुखर्जी ने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉपर रहीं. इसी परीक्षा में आदित्य विक्रम चौधरी व सात्विक सेठिया ने 96.8 प्रतिशत अंक हासिल किये. वहीं आइएससी परीक्षा में शिवम अग्रवाल (साइंस) ने 99.3 प्रतिशत अंक हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान हासिल किया. अक्षत लाखोटिया ने कॉमर्स में 98.5 प्रतिशत और संपूर्ण भट्टाचार्य ने (ह्यूमनिटीज) में 98.5 प्रतिशत अंक हासिल किये. इसी परीक्षा में रितिका विश्वास और अग्निव बासु ने साइंस में 99 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का गौरव बढ़ाया. इन परीक्षा नतीजों में आइसीएसइ (दसवीं) के 21 छात्रों ने 95 प्रतिशत से ज्यादा और 27 छात्रों ने 90-94 प्रतिशत अंक हासिल किये. वहीं आइएससी में 45 छात्रों ने 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किये. 12वीं परीक्षा में 64 छात्रों ने 90-94 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं. स्कूल की प्रिंसिपल सीमा सप्रू ने कहा कि यह गर्व की बात है कि हमारे छात्रों ने अपनी मेहनत के दम पर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग जगह बनायी. 12वीं के छात्र शिवम ने साइंस में उच्चतम अंक हासिल कर पूरे देश में स्कूल का नाम रोशन किया है. उनकी उपलब्धि पर खुशी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version