रसोई घर में बम फटने से एक घायल(फो 4)
हावड़ा. बागनान थाना अंतर्गत नारकेल डांगा गांव में एक रसोई घर में बम फटने से एक किशोर घायल हुआ है. घायल किशोर को उलबेडि़या महकमा अस्पताल में दाखिल कराया गया है. जख्मी किशोर का नाम शेख साहेब(7) है. जानकारी के अनुसार, वह बुआ के घर घुमने के लिए गया था. दोपहर वह रसोई घर में […]
हावड़ा. बागनान थाना अंतर्गत नारकेल डांगा गांव में एक रसोई घर में बम फटने से एक किशोर घायल हुआ है. घायल किशोर को उलबेडि़या महकमा अस्पताल में दाखिल कराया गया है. जख्मी किशोर का नाम शेख साहेब(7) है. जानकारी के अनुसार, वह बुआ के घर घुमने के लिए गया था. दोपहर वह रसोई घर में रखे एक बम को बॉल समझ कर खेलने लगा. फर्श पर गिरते ही बम फटा व वह बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन मकान मालिक सैयदुल खां वहां से भाग निकला.