बुद्धजीवियों ने प्रशांत से की मुलाकात
कोलकाता : बुद्धजीवियों का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को पुलिस की गोली से मारे गये प्रशांत दास के घर टीटागढ़ के शिवली मोहनपुर जाकर उसके माता-पिता से मुलाकात की. बुद्धजीवियों में कांग्रेस नेता अब्दुल मानन और पूर्व मेयर व वरिष्ठ वकील विकास रंजन भट्टाचार्य शामिल थे. उन्होंने मृतक के परिजन को राज्य सरकार से 50 […]
कोलकाता : बुद्धजीवियों का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को पुलिस की गोली से मारे गये प्रशांत दास के घर टीटागढ़ के शिवली मोहनपुर जाकर उसके माता-पिता से मुलाकात की. बुद्धजीवियों में कांग्रेस नेता अब्दुल मानन और पूर्व मेयर व वरिष्ठ वकील विकास रंजन भट्टाचार्य शामिल थे. उन्होंने मृतक के परिजन को राज्य सरकार से 50 लाख रुपये क्षतिपूर्ति देने की मांग की. उन्होंने दोषी टीटागढ़ थाना के एएसआइ के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. बुद्धजीवियों का प्रतिनिधिमंडल बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर नीरज कुमार सिंह ने मुलाकात करने का प्रयास किया. आरोप है कि पुलिस कमिश्नर ने व्यस्तता के वजह से सिर्फ एक ही मुलाकात करने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि पुलिस के पास आम लोगों की बात सुनने के लिए वक्त नहीं है.