घोला में दो ऑटो और बस में टक्कर
कोलकाता. रविवार रात घोला थाना अंतर्गत चंडीतल्ला मोड़ पर दो ऑटो और एक बस की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. घटना में ऑटो में दोनों ऑटो में सवार 10 लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि बस मध्यमग्राम से हाबड़ा की ओर जा रही थी, तभी रविवार रात एक बस ने दोनों नियंत्रण खोते […]
कोलकाता. रविवार रात घोला थाना अंतर्गत चंडीतल्ला मोड़ पर दो ऑटो और एक बस की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. घटना में ऑटो में दोनों ऑटो में सवार 10 लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि बस मध्यमग्राम से हाबड़ा की ओर जा रही थी, तभी रविवार रात एक बस ने दोनों नियंत्रण खोते हुए बस ने ऑटो को धक्का मार दिया. घायलों को आरजीकर अस्पताल में भरती किया गया है.