आज से हावड़ा कोर्ट में वकीलों का 13 दिनों का हड़ताल शुरू

हावड़ा : आज(मंगलवार)से हावड़ा कोर्ट में वकीलों का करीब दो सप्ताह व्यापी हड़ताल शुरू हो गया है. 19 से 31 मई तक चलने वाले इस हड़ताल को वकीलों का संगठन क्रिमिनल बार लाइब्रेरी एसोसिएशन,सिविल बार लाइब्रेरी व डिस्ट्रीक बार लाइब्रेरी हावड़ा का समर्थन है. सिविल बार लाइब्रेरी के अध्यक्ष उदय घोष ने बताया कि वकीलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 10:04 PM

हावड़ा : आज(मंगलवार)से हावड़ा कोर्ट में वकीलों का करीब दो सप्ताह व्यापी हड़ताल शुरू हो गया है. 19 से 31 मई तक चलने वाले इस हड़ताल को वकीलों का संगठन क्रिमिनल बार लाइब्रेरी एसोसिएशन,सिविल बार लाइब्रेरी व डिस्ट्रीक बार लाइब्रेरी हावड़ा का समर्थन है. सिविल बार लाइब्रेरी के अध्यक्ष उदय घोष ने बताया कि वकीलों ने यह हड़ताल कोर्ट परिसर में उनको हो रही परेशानी को लेकर बुलाया गया है. हड़ताल के दौरान वकील कोर्ट के किसी भी प्रकार की कानूनी प्रक्रियाओं में हिस्सा नहीं लेंगे. श्री घोष ने कहा कि हावड़ा कोर्ट परिसर में जुडिशियल बिल्डिंग की नवीनीकरण के लिए पुराने भवन को ध्वस्त कर दिया गया. लेकिन, उक्त भवन के स्थान पर फिलहाल कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. इससे वकीलों को बैठने ,अपने मुवक्किलों के साथ बातचीत करने व इससे संबंधित कई प्रकार की परेशानियां हो रही हैं. श्री घोष ने कहा कि निर्माणाधीन जुडिशियल बिल्डिंग का कार्य भी काफी सुस्त रफ्तार से चल रहा है. उन्होंने, वकीलों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए सरकार से फिलहाल कोर्ट परिसर में वकीलों के बैठने के लिए एक अस्थायी वैक ल्पिक व्यवस्था करने और निर्माणाधीन जुडिशियल बिल्डिंग के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पुरा करने की मांग की. उल्लेखनीय है कि 13 दिनों तक जारी रहने वाले इस हड़ताल के दौरान कोर्ट के किसी भी प्रकार की गतिविधियों में वकील हिस्सा नहीं लेंगे. इससे आम लोगों को काफी परेशानी होगी. हालांकि, आरोपियों के कोर्ट मंे पेश से संबंधित मामले को इससे अलग रखा गया है

Next Article

Exit mobile version