छत से दबकर बच्चे की मौत

कल्याणी. रविवार रात लगभग दो बजे रानाघाट शहर के विश्वास पाड़ा में लगभग दो सौ वर्ष पुरानी पालबाड़ी स्थित दो मंजिला मकान का छत टूटकर गिर पड़ा. इससे घर में सोये माता-पिता और नवजात बच्चा दब गया. पड़ोसियों ने तीनों को मलबे से निकालकर आनुलिया अस्पताल पहंुचाया. डॉक्टर ने नवजात बच्चा अर्णव पाल को मृत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 10:04 PM

कल्याणी. रविवार रात लगभग दो बजे रानाघाट शहर के विश्वास पाड़ा में लगभग दो सौ वर्ष पुरानी पालबाड़ी स्थित दो मंजिला मकान का छत टूटकर गिर पड़ा. इससे घर में सोये माता-पिता और नवजात बच्चा दब गया. पड़ोसियों ने तीनों को मलबे से निकालकर आनुलिया अस्पताल पहंुचाया. डॉक्टर ने नवजात बच्चा अर्णव पाल को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल माता-पिता का इलाज चल रहा है.शपथ ग्रहण संपन्नकल्याणी. आज ऋतिक सदन सभागार में महकमा शासक ने कल्याणी नगरपालिका के लिए चुने गये पार्षदों को शपथ दिलायी. सभी 21 पार्षदों ने तो शपथ ग्रहण किया पर चेयरमैन का शपथ खास कारणवश रोक दिया गया है. चेयरमैन का शपथ बाद में होगा. उधर गयेशपुर में भी महकमा शासक ने सभी 18 पार्षदों को शपथ दिलवायी. यहां पालिकाध्यक्ष के रूप में मरन दे को शपथ दिलायी गयी.मंत्री ने किया उदघाटनकल्याणी. आज कृष्णानगर के धूर्नी नामक मुहल्ले में ‘माटीर पुतुलेर हाट’ नामक मिट्टी के खिलौनों का संग्रहशाला तथा पर्यटकों के ठहरने के लिए भवन का उदघाटन मंत्री वार्त बसु ने किया. यहां जिलाधीश पी.वी. सलीम तथा अन्य नेता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version