आधी रात को उलझे दो परिवार, बांस व बोतल से हमले, चार घायल

-बऊबाजार इलाके की छत्तावाला गली में रविवार देर रात की घटना-दोनों पक्ष की तरफ से एक दूसरे के ऊपर चलीं लाठियां, फेंकी गयी बोतलें-थाने में दोनों पक्ष की तरफ से शिकायत दर्ज, तीन गिरफ्तारकोलकाता. बऊबाजार इलाके की छत्तावाला गली में रविवार देर रात उस समय तनाव व्याप्त हो गया, जब दो परिवार के सदस्य उलझ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 10:04 PM

-बऊबाजार इलाके की छत्तावाला गली में रविवार देर रात की घटना-दोनों पक्ष की तरफ से एक दूसरे के ऊपर चलीं लाठियां, फेंकी गयी बोतलें-थाने में दोनों पक्ष की तरफ से शिकायत दर्ज, तीन गिरफ्तारकोलकाता. बऊबाजार इलाके की छत्तावाला गली में रविवार देर रात उस समय तनाव व्याप्त हो गया, जब दो परिवार के सदस्य उलझ गये. इस दौरान जम कर लाठियां व बोतलें बरसायी गयीं, जिसमें चार से अधिक लोग घायल हो गये. पुलिस के मुताबिक इलाके में मल्लिक फैमिली व राणा फैमिली के बीच यह झड़प हुई. पहले दोनों परिवार के सदस्य सड़कों में आकर एक-दूसरे के खिलाफ गालीगलौज करने लगे, फिर यह झगड़ा हाथापाई में तब्दील हो गयी. कुछ ही देर में दोनों तरफ से लाठियां और बोतलें फेंके जाने लगे. इस घटना में दोनों परिवार के चार सदस्य जख्मी हुए. सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. खबर पाकर बऊबाजार के अलावा हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस वहां पहुंची और दोनों परिवार के सदस्यों को एक दूसरे से अलग किया और उनके बीच हो रहे झमेले को शांत कराया. इस घटना के बाद दोनों परिवार के सदस्यों ने एक दूसरे के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी. इस आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना को लेकर बऊबाजार इलाके की छत्तावाला गली में रातभर तनाव व्याप्त रहा. घटना के बाद से इलाके मेंे पुलिस पिकेट बिठा दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version