महावीर इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च का बेहतर रिजल्ट

कोलकाता. महावीर इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च के छात्र-छात्राओं का आइसीएसइ (सांइस एवं कॉमर्स) परीक्षा फल शानदार रहा. साइंस स्ट्रीम में आदित्य साहा व रोहिता सिन्हा ने 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया. कॉमर्स स्ट्रीम में देवांश सराफ ने 89. 8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया. विद्यालय की ओर से रुगलाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 11:04 PM

कोलकाता. महावीर इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च के छात्र-छात्राओं का आइसीएसइ (सांइस एवं कॉमर्स) परीक्षा फल शानदार रहा. साइंस स्ट्रीम में आदित्य साहा व रोहिता सिन्हा ने 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया. कॉमर्स स्ट्रीम में देवांश सराफ ने 89. 8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया. विद्यालय की ओर से रुगलाल सुराणा जैन ने बताया कि आइएससी (साइंस एवं कॉमर्स स्ट्रीम) में पचास में 49 छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है. आइएससी के साइंस स्ट्रीम में चंदन शर्मा ने 95.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया. कॉमर्स स्ट्रीम में रितू अग्रवाल ने 90. 3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया. ओसवाल नवयुवक समिति द्वारा संचालित महावीर इंस्टीट्यूट की कार्यकारिणी के अध्यक्ष शार्दुल सिंह जैन, सचिव अशोक कोठारी, प्रिंसिपल गोम्स, वाइस प्रिंसिपल शुभश्री गोस्वामी, कमल सिंघी व कार्यकर्ताओं ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

Next Article

Exit mobile version