कोलकाता. मात्र 11 माह पहले मां की अकाल मृत्यु और इसके बाद बड़ी होने के नाते अपने दो छोटे बहन-भाई को संभालने की जिम्मेदारी और इन सबके बावजूद 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करना बुलंद हौसले के बिना भला कहां संभव है. यह कर दिखाया है महादेवी बिड़ला शिशु विहार की छात्रा सिमरन केजरीवाल ने. सोमवार को घोषित हुए परिणामों के अनुसार सिमरन ने कुल 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किया, जिसमें गणित में सर्वाधिक 99, इकोनॉमिक्स में 97, कॉमर्स में 95 और हिंदी में 95 अंक हासिल किये. सिमरन की इस उपलब्धि पर खुशियों से सराबोर उसके ताऊ आध्यात्मिक रचनाकार रवींद्र केजरीवाल रवि ने कहा कि सिमरन पर पूरे परिवार को नाज है. मां का साया अचानक सिर से उठने के बाद हम थोड़ा ससंकित थे कि इस असहनीय दु:ख की वजह से कहीं पढ़ाई प्रभावित न हो जाये, लेकिन सिमरन ने जिस दृढ़ता के साथ इन परिस्थितियों का मुकाबला किया. वह तारीफ के काबिल है. पिता धर्मेंद्र केजरीवाल भी अपनी लाडली की सफलता पर बेहद खुश नजर आये. स्वयं सिमरन ने अपनी इस सफ लता को अपनी दिवंगत मां के आशीषों का परिणाम बताया. उसने बताया कि वह एमबीए करना चाहती है.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
अथाह दु:ख के बीच सिमरन ने पायी अपार सफलता(पासपोर्ट साइज फोटो है )
Advertisement
कोलकाता. मात्र 11 माह पहले मां की अकाल मृत्यु और इसके बाद बड़ी होने के नाते अपने दो छोटे बहन-भाई को संभालने की जिम्मेदारी और इन सबके बावजूद 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करना बुलंद हौसले के बिना भला कहां संभव है. यह कर दिखाया है महादेवी बिड़ला शिशु विहार की छात्रा […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement