विशाल हत्याकांड के विरोध में मोमबत्ती रैली(फो 4)
हावड़ा. गोलाबाड़ी में विशाल शर्मा हत्याकांड के विरोध में व हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर एसएफआइ, डीवाइएफआइ, महिला समिति व बस्ती फेडरेशन की ओर से मोमबत्ती रैली निकाली गयी. यह रैली पिलखाना से निकली व इलाके के विभिन्न जगहों से होते हुए गोलाबाड़ी थाना पहुंची. यहां थाना प्रभारी को एक ज्ञापन […]
हावड़ा. गोलाबाड़ी में विशाल शर्मा हत्याकांड के विरोध में व हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर एसएफआइ, डीवाइएफआइ, महिला समिति व बस्ती फेडरेशन की ओर से मोमबत्ती रैली निकाली गयी. यह रैली पिलखाना से निकली व इलाके के विभिन्न जगहों से होते हुए गोलाबाड़ी थाना पहुंची. यहां थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा गया. इस रैली में विमल प्रसाद, दुलु दास, ममता जायसवाल,संदीप गुप्ता, विजय साव सहित अन्य उपस्थित थे.