हावड़ा का प्रदर्शन बेहतर : सीएम

हावड़ा. सोमवार दोपहर शरत-सदन में आयोजित प्रशासनिक बैठक संपन्न करने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हावड़ा में किये गये विकास-मूलक कामों पर संतुष्टि जाहिर की लेकिन वहीं दूसरी तरफ शहर में बढ़ रहे अपराध पर पुलिस को और अधिक सतर्क रहने की नसीहत दी है. लगभग डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक में जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 7:03 AM
हावड़ा. सोमवार दोपहर शरत-सदन में आयोजित प्रशासनिक बैठक संपन्न करने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हावड़ा में किये गये विकास-मूलक कामों पर संतुष्टि जाहिर की लेकिन वहीं दूसरी तरफ शहर में बढ़ रहे अपराध पर पुलिस को और अधिक सतर्क रहने की नसीहत दी है. लगभग डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक में जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा सांसद प्रसून बनर्जी, सांसद सुलतान अहमद, मंत्री अरूप राय, मंत्री राजीव बनर्जी, मंत्री हैदर अजीज सफी, कमिश्नर अजेय मुकुंद राणा डे सहित अन्य विभागों के सीनियर अधिकारी मौजूद थे.

दोपहर 12.40 मिनट पर मुख्यमंत्री शरत सदन पहुंचीं. बैठक संपन्न होने के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस बैठक में पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, 100 दिनों का काम, कानून-व्यवस्था के अलावा समस्त विभागों के कार्यो पर समीक्षा की गयी. मुख्यमंत्री ने जिले में हुए विकास कार्य पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यहां का ओवर ऑल प्रदर्शन अच्छा है. हाल ही के दिनों में शहर में घटी कुछ आपराधिक घटना के बारे में पूछे जाने पर सुश्री बनर्जी ने कहा कि एक बच्चे का अपहरण व उसकी हत्या होने की घटना मैंने सुनी है लेकिन हत्यारा रिश्तेदार निकल जाये, तो फिर क्या किया जा सकता है. हालांकि उन्होंने माना कि पुलिस पहले ही दिन हत्यारे की पहचान कर ली थी लेकिन बच्चे के पिता के कहने के कारण पुलिस भरोसे पर हत्यारे को छोड़ दिया. उन्होंने पुलिस को सतर्क रहने की सलाह दी है. साथ ही कहा कि पुलिस अपना काम पुलिसिया अंदाज में ही करें.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शहर में एक वेलकम गेट बनाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि जगह फिलहाल तय नहीं हुआ है लेकिन गेट बनाने का काम जल्द शुरू किया जायेगा. यह गेट प्रसिद्ध फुटबॉलर शैलेन मन्ना के नाम पर रखा जायेगा. उन्होंने बताया कि शहर को सुंदर बनाने के लिए कई योजनाएं हैं. मेयर डॉ रथीन चक्रवर्ती बखूबी अपना काम कर रहे हैं. बाली नगरपालिका यदि हावड़ा नगर निगम में मिल जाता है, तो अच्छा होगा.सांतरागाछी में बन रही नये बस टर्मिनस जल्द ही शुरू होने वाली है लेकिन यहां से अभी लोकल बसें ही खुलेंगी. ट्रैफिक संबंधित समस्या होने की वजह से दूरगामी बसों का आवागमन फिलहाल यहां से संभव नहीं है.
फंड की कमी
ग्रामीण हावड़ा में बाढ़ की समस्या है. कई खालों की सफाई व बांधों की मरम्मत हुई है. फंड की कमी के कारण अड़चन पैदा होती है लेकिन कई काम वहां किये गये हैं. कुछ बाकी जरूर है. उसे जल्द पूरा किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version