35.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

निकाय चुनाव : राज्य सरकार ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, हाइकोर्ट के आदेश के खिलाफ मामला

Advertisement

कोलकाता: कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा 15 जून तक सात नगरपालिकाओं में चुनाव कराये जाने के निर्देश के खिलाफ राज्य सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में मामला दायर किया. राज्य के शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने बताया कि मंगलवार को इस मामले की सुनवाई होगी. उल्लेखनीय है कि 15 मई को मुख्य न्यायाधीश मंजुला […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement
कोलकाता: कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा 15 जून तक सात नगरपालिकाओं में चुनाव कराये जाने के निर्देश के खिलाफ राज्य सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में मामला दायर किया. राज्य के शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने बताया कि मंगलवार को इस मामले की सुनवाई होगी.

उल्लेखनीय है कि 15 मई को मुख्य न्यायाधीश मंजुला चेल्लुर तथा न्यायाधीश जयमाल्य बागची की खंडपीठ ने राज्य चुनाव आयुक्त को अगले दो माह में सात नगरपालिकाओं में चुनाव कराने का निर्देश दिया था. ये नगरपालिका हैं : आसनसोल नगर निगम, कुल्टी नगरपालिका, रानीगंज नगरपालिका, जामुड़िया नगरपालिका, विधाननगर नगरपालिका, राजारहाट-गोपालपुर नगरपालिका तथा बाली नगरपालिका.

उन्होंने कहा कि चूंकि राज्य सरकार ने इन नगरपालिका को निगम बनाने की अधिसूचना जारी कर दी है तथा उसके डिलिमिटेडेशन का काम भी चल रहा है. यदि अभी चुनाव कराये जाते हैं, तो कुछ दिनों के बाद जब ये नगरपालिकाएं निगम बन जायेंगी, तो निर्वाचित पार्षद कहां जायेंगे. इससे संवैधानिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी. उन्होंने कहा कि इन नगरपालिकाओं को निगम बनाने का प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि सर्वोच्च न्यायालय उन लोगों की बाध्यता समङोगा और फिलहाल चुनाव कराने के उच्च न्यायालय के आदेश पर स्थगन लगायेगा. दूसरी ओर, उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार को आयोग कार्यालय में सर्वदलीय बैठक बुलायी.

इस बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने आयोग की ओर से अदालत के निर्देश के अनुरूप चुनाव कराये जाने की अपील की. अदालत के निर्देश के अनुसार यदि 15 जून तक चुनाव कराना है, तो 24 दिन पहले अधिसूचना जारी करनी होगी. आयोग का कहना है कि इसके मद्देनजर चुनाव आयोग 20 मई को अधिसूचना जारी करेगा. इस अधिसूचना के बाद 14 जून को मतदान होगा और 16 जून को मतगणना होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels