न्यू मार्केट में आग, 60 दुकानें जलीं

कोलकाता: न्यू मार्केट इलाके के आलू पट्टी में सोमवार दोपहर भयावह आग लगने से अफरातफरी मच गयी. आग से लगभग 60 दुकानें जल कर राख हो गयीं. कड़ी मशक्कत के बाद 20 से ज्यादा दमकल इंजनों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. दिन में 12 बजे के करीब एक दुकान में आग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 7:06 AM

कोलकाता: न्यू मार्केट इलाके के आलू पट्टी में सोमवार दोपहर भयावह आग लगने से अफरातफरी मच गयी. आग से लगभग 60 दुकानें जल कर राख हो गयीं. कड़ी मशक्कत के बाद 20 से ज्यादा दमकल इंजनों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका.

दिन में 12 बजे के करीब एक दुकान में आग लगी. इसकी जानकारी दमकल विभाग को देने पर शुरू में तीन इंजनों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. मार्केट के एक दुकानदार समीर सरकार का आरोप है कि पांच मिनट की दूरी पर फ्री स्कूल स्ट्रीट में फायर ब्रिगेड का हेडक्वार्टर है. लेकिन दमकल कर्मी 40 मिनट की देरी से पहुंचे. बाद में दमकल के 20 इंजन पहुंचे. मार्केट में आलू-प्याज बेचने वाले सुब्रत मंडल ने बताया कि घटनास्थल के पास स्थित मल्लिक पाड़ा के युवक आग लगने की खबर पाकर वहां पहुंचे और तत्काल आसपास से पानी डालकर राहत और बचाव कार्य में जुट गये. इसके कारण आग आसपास की दुकानों में फैल नहीं पायी.

इधर, खबर पाकर डीसी सेंट्रल डीपी सिंह, न्यू मार्केट, तालतल्ला व पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस के साथ डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम घटनास्थल पर पहुंची. बाद में मेयर शोभन चटर्जी और स्थानीय विधायक नयना बंदोपाध्याय ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. कुछ दुकानदारों का कहना है कि थर्माकॉल की दुकान में सबसे पहले आग लगी थी. ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण कुछ समय के अंदर ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. अग्निशमन व्यवस्था नहीं होने की वजह से आग तेजी से फैली. आलू प्याज, ब्रेड-सौस, थर्माकॉल की प्लेट व ग्लास की दुकानों समेत 60 दुकाने आग की चपेट में आ गयीं. आग का कारण शॉट सर्किट बताया गया है.

Next Article

Exit mobile version