सीएम ने कमिश्नरों को लगायी फटकार

हावड़ा, बैरकपुर व विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से सीएम नाखुश वारदातों पर जल्द अंकुश लगाने का दिया निर्देश प्रत्येक महीने इन तीनों क्षेत्रों में होती हैं 15 बड़ी घटनाएं तीन महीने में बैरकपुर क्षेत्र में हुईं 82 हत्याएं कोलकाता. राज्य के तीन पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में बढ़ रहीं आपराधिक घटनाओं से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 6:23 AM
हावड़ा, बैरकपुर व विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से सीएम नाखुश
वारदातों पर जल्द अंकुश लगाने का दिया निर्देश
प्रत्येक महीने इन तीनों क्षेत्रों में होती हैं 15 बड़ी घटनाएं
तीन महीने में बैरकपुर क्षेत्र में हुईं 82 हत्याएं
कोलकाता. राज्य के तीन पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में बढ़ रहीं आपराधिक घटनाओं से सीएम नाखुश हैं और उन्होंने इस संबंध में तीन पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया है कि वह अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर जोर दें और क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगायें. मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के गृह सचिव बासुदेव बनर्जी को बुला कर इस संबंध में बैठक की और गृह सचिव के माध्यम से तीन पुलिस कमिश्नरेट को नोटिस भेजा है.
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीने में इन तीनों कमिश्नरेट क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है. तीन कमिश्नरेट क्षेत्र में प्रत्येक महीने 15 से भी अधिक बड़ी आपराधिक घटनाएं घटी हैं. सिर्फ बैरकपुर कमिश्नरेट क्षेत्र में पिछले तीन महीने में 82 हत्याएं हुई हैं. लेकिन आश्चर्य की बात है कि अब तक इन हत्याओं के हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार तक नहीं किया है. इन हत्याओं के पीछे राजनीति नेताओं का भी हाथ होने से पुलिस के हाथ बंधे हुए हैं.
विधाननगर कमिश्नरेट में चोरी व लूट की घटनाएं बढ़ी हैं. यहां तक कि सुबह जॉगिंग करनेवालों से भी छिनताई की घटनाएं बढ़ी हैं और यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गया है. इन घटनाओं को रोकने के लिए मुख्यमंत्री ने पुलिस कमिश्नर को सख्त निर्देश दिये हैं.

Next Article

Exit mobile version