13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल के पहले दिन सूनसान रहा हावड़ा कोर्ट परिसर

मंगलवार से 13 दिन व्यापी हड़ताल पर गये वकील जुडिशियल बिल्डिंग का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने की है मांग हावड़ा : आमतौर पर वकीलों व मुवक्किलों की भीड़ से खचा-खच भरा रहने वाला हावड़ा कोर्ट परिसर में मंगलवार को पूरा दिन सन्नाटा पसरा रहा. वकीलों द्वारा, अपनी मांगों के लेकर आहूत 13 दिनी व्यापी […]

मंगलवार से 13 दिन व्यापी हड़ताल पर गये वकील
जुडिशियल बिल्डिंग का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने की है मांग
हावड़ा : आमतौर पर वकीलों व मुवक्किलों की भीड़ से खचा-खच भरा रहने वाला हावड़ा कोर्ट परिसर में मंगलवार को पूरा दिन सन्नाटा पसरा रहा. वकीलों द्वारा, अपनी मांगों के लेकर आहूत 13 दिनी व्यापी लंबे हड़ताल के मद्देनजर वकीलों ने कोर्ट में अपनी उपस्थिति को पूरी तरह से शून्य रखा.
हालांकि, इस दिन अपनी-अपनी अदालती मामलों को लेकर कोर्ट पहुंचने वाले आम लोगों को आहूत इस हड़ताल के कारण समस्या. देर शाम तक लोगों का कोर्ट परिसर आना-जाना लगा रहा. उल्लेखनीय है कि वकीलों के इस हड़ताल को क्रिमिनल बार लाइब्रेरी एसोसिएशन,सिविल बार लाइब्रेरी व डिस्ट्रीक बार लाइब्रेरी हावड़ा का समर्थन प्राप्त है. सूत्रों के अनुसार करीब एक हजार वकील हावड़ा कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं.
स्टॉलों व दुकानों पर ग्राहकों की रही कमी
वकीलों के इस हड़ताल का व्यापक असर कोर्ट परिसर में मौजूद स्टॉल व हॉकरों के व्यवसाय पर भी साफ दिखा. कोर्ट परिसर में चाय की दुकान चलाने वाले शंकर ने बताया कि हड़ताल के कारण मंगलवार को उनका धंधा एकदम से सुस्त रहा. आम तौर पर दुकान पर सुबह से ग्राहकों की भीड़ लग जाती थी. लेकिन,मंगलवार को सुबह से ग्राहक की बाट जोह रहे हैं.
यही हाल यहां मौजूद अन्य दुकानदारों का भी रहा. उसने बताया कि वकीलों द्वारा आहूत हड़ताल अगले 31 मई तक जारी रहेगा. यानी अगले करीब दो सप्ताह तक हमारा व्यवसाय पूरी तरह से चौपट रहने वाला है.
जल्द शुरू हो न्यायिक भवन का निर्माण कार्य
सिविल बार लाइब्रेरी के अध्यक्ष उदय घोष ने न्यायिक भवन का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की मांग करते हुए कहा कि मंगलवार को कोर्ट परिसर से करीब 90 फीसदी वकीलों गैर-उपस्थित रहे. इससे यह साबित होता है कि उनकी मांग को वकीलों का पूर्ण समर्थन प्राप्त है.
उन्होंने कहा कि समय के साथ राज्य के बाकी जिलों के न्यायालयों की आधारभूत संरचना में काफी सुधार हुआ है. जबकि, कोलकाता के बाद सबसे महत्वपूर्ण शहर हावड़ा में कोर्ट की हालत अब भी दयनीय बनी हुई है. श्री घोष ने कहा कि जजर्र हो चुकी न्यायिक भवन ढ़ाहने के बाद अब तक उसके निर्माण कार्य को लेकर संबंधित विभाग की ओर से कोई तत्परता नहीं दिखायी गयी है.
न्यायिक भवन की कमी के कारण वकीलों को गरमी के इस मौसम में काफी कष्ट का सामना करना पड़ रहा है. बैठने , मुवक्किलों से बातचीत करने व इससे संबंधित कई अन्य समस्या वकीलों के समक्ष हैं. यहां तक की बाथरूम व इससे संबंधित सुविधाओं की कमी के कारण विशेषकर महिला वकील परेशान रहतीं हैं.
21 को जिला न्यायाधीश के साथ बैठक
श्री घोष ने आगामी 21 मई को इस संबंध में जिला न्यायाधीश के साथ एक बैठक होगी. बैठक के बाद आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति तय की जायेगी. उन्होंने कहा कि बैठक में समस्या के निदान के लिए जल्द कदम उठाने की मांग की जायेगी. यदि उन लोगों की मांगों पर गौर नहीं किया जाता है, तो दुर्गा पूजा के बाद पूरे जिले के न्यायालय में इस प्रकार का आंदोलन छेड़ा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें