ऑनलाइन मिलेगी बिल्डिंग प्लान को मंजूरी
घर बैठे ही इंटरनेट से आवेदन कर सकते हंै कोलकाता : बिल्डिंग प्लान हासिल करने में होनेवाली परेशानियों को दूर करने के लिए कोलकाता नगर निगम अब ऑनलाइन व्यवस्था शुरू करने जा रहा है. अब बल्डिंग प्लान हासिल करने के लिए निगम के विभिन्न दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना होगा, बल्कि घर बैठे ही इसके […]
घर बैठे ही इंटरनेट से आवेदन कर सकते हंै
कोलकाता : बिल्डिंग प्लान हासिल करने में होनेवाली परेशानियों को दूर करने के लिए कोलकाता नगर निगम अब ऑनलाइन व्यवस्था शुरू करने जा रहा है. अब बल्डिंग प्लान हासिल करने के लिए निगम के विभिन्न दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना होगा, बल्कि घर बैठे ही इसके लिए इंटरनेट के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है. मंगलवार को नये तृणमूल बोर्ड की मेयर परिषद की पहली बैठक में इस फैसले को मंजूरी मिल गयी.
इस संबंध में मेयर शोभन चटर्जी ने बताया कि बिल्डिंग प्लान हासिल करने में होने वाली परेशानियों की हमें काफी शिकायतें मिलती रहती हैं. लोग बिल्डिंग प्लान हासिल करने की कोशिश में दलालों के चंगुल में भी फंस जाते हैं, पर अब ऐसा नहीं होगा. अब लोग ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान की मंजूरी हासिल कर सकते हैं.
फिलहाल यह व्यवस्था केवल बोरो सात में शुरू की जा रही है.जल्द ही निगम के सभी 16 बोरो में यह व्यवस्था शुरू कर दी जायेगी. तब तक बिल्डिंग प्लान हासिल करने की पुरानी पद्धति भी जारी रहेगी यानी लोग अपनी सुविधा के अनुसार पुराने तरीके से अथवा ऑनलाइन सिस्टम में से किसी भी तरीके से बिल्डिंग प्लान हासिल कर सकते हैं.