सुरक्षित ही नहीं, सम्मानपूर्वक यात्रा मुहैया करायेगी आरपीएफ

कोलकाता : यात्राियों को सुरक्षित और सम्मानजनक यात्रा प्रदान करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल को और सतर्क चौकस और संवेदनशील बनना पड़ेगा. रात्रिकालीन मेल और एक्सप्रेस के साथ लोकल ट्रेनों में ट्रेन स्कॉर्ट पार्टी को और चौकस होकर निगरानी करनी होगी. यदि हम ऐसा कर पाये तो आरपीएफ भी देश के अन्य केंद्रीय बलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 6:30 AM
कोलकाता : यात्राियों को सुरक्षित और सम्मानजनक यात्रा प्रदान करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल को और सतर्क चौकस और संवेदनशील बनना पड़ेगा. रात्रिकालीन मेल और एक्सप्रेस के साथ लोकल ट्रेनों में ट्रेन स्कॉर्ट पार्टी को और चौकस होकर निगरानी करनी होगी.
यदि हम ऐसा कर पाये तो आरपीएफ भी देश के अन्य केंद्रीय बलों की तरह अपना एक अलग पहचान कायम कर सकेगा. आरपीएफ के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि, विश्वभर में अपनी एक खास पहचान रखनेवाले भारतीय रेलवे के सफल और सुरक्षित संचालन कराने का दायित्व हम पर हे.
ये बातें पूर्व रेलवे के उप महानिदेशक डॉ सुरेश कुमार सैनी ने कहीं. हावड़ा मंडल के आरपीएफ लाइन बैरक में आयोजित सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ सैनी ने जहां आरपीएफ के उत्कृष्ट कार्यो के लिए सराहना की, वहीं ड्यूटी में कोताही के लिए आरपीएफ को आड़े हाथों भी लिया.
उप महानिदेशक ने बताया कि आरपीएफ कांस्टेबलों, इंस्पेक्टर व एएसआइ को संवेदनशील और व्यवहारिक बनवाने के लिए पूर्व रेलवे पिछले कई महीनों से कार्यशालाओं का आयोजन करा रही है. बैठक में हावड़ा मंडल वन के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त सौरभ त्रिवेदी और हावड़ा-टू के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त अमरेश कुमार ने भी लोगों को संबोधित किया.
आरपीएफ अधिकारी सुनिश्चित करें कि किसी विकलांग व महिला बोगी में कोई अवैध यात्राी सवार न हो पाये. बैठक में हावड़ा मंडल के 58 की संख्या में थाना प्रभारी निरीक्षकों व उप निरीक्षकों ने हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version