भाजपा विधायक ने किया वॉकआउट (विस)
कोलकाता. विधानसभा में भाजपा के एकमात्र विधायक शमिक भट्टाचार्य ने बुधवार को विधानसभा में बीरभूम में तृणमूल व भाजपा के बीच झड़प का मुद्दा उठाने की कोशिश की, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने इस मुद्दे को उठाने की अनुमति नहीं दी. इससे क्षुब्ध होकर श्री भट्टाचार्य विधानसभा की कार्यवाही से बाहर निकल गये. उन्होंने […]
कोलकाता. विधानसभा में भाजपा के एकमात्र विधायक शमिक भट्टाचार्य ने बुधवार को विधानसभा में बीरभूम में तृणमूल व भाजपा के बीच झड़प का मुद्दा उठाने की कोशिश की, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने इस मुद्दे को उठाने की अनुमति नहीं दी. इससे क्षुब्ध होकर श्री भट्टाचार्य विधानसभा की कार्यवाही से बाहर निकल गये. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस राज्य के विभिन्न जिलों में भाजपा समर्थकों के साथ मारपीट कर रही है. उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. वहीं, विधानसभा में उन्हें बोलने की भी अनुमति नहीं दी जा रही है.