महानगर में सभा करेंगे राजनाथ, स्मृति इरानी की होगी मेदिनीपुर में सभा
– प्रदेश भाजपा केंद्र में एनडीए सरकार के एक साल पर करेगी कार्यक्रमों का आयोजन कोलकाता. केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के एक वर्ष पूरे होने के मौके पर प्रदेश भाजपा की ओर से आगामी 25 मई से 31 मई तक राज्यभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इन कार्यक्रमों के […]
– प्रदेश भाजपा केंद्र में एनडीए सरकार के एक साल पर करेगी कार्यक्रमों का आयोजन कोलकाता. केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के एक वर्ष पूरे होने के मौके पर प्रदेश भाजपा की ओर से आगामी 25 मई से 31 मई तक राज्यभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इन कार्यक्रमों के जरिये केंद्र की सफलता की कहानी को लोगों तक पहुंचाया जायेगा. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 25 मई को आसनसोल में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो की सभा होगी. इसके अगले दिन 26 मई को गृह मंत्री राजनाथ सिंह की दोपहर तीन बजे सत्यनारायण पार्क में सभा होगी. इससे पहले वह एक पत्रकार वार्ता में भी हिस्सा लेंगे. इसके अगले दिन यानी 27 मई को केंद्रीय मानव संसाधान मंत्री स्मृति ईरानी मेदिनीपुर में एक जनसभा में हिस्सा लेंगी. इसके अलावा राज्य भर में प्रदर्शनी, सभा, पदयात्रा आदि का आयोजन किया जायेगा. श्री सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस की जब केंद्र में सरकार थी, तब केवल घोटाले ही होते थे. भाजपा ने आकर देश को नयी दिशा दी.