तृणमूल पंचायत सदस्य को गोली मारी

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के जीवनतला इलाके में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सरपंच अब्दुल शेख को बाइक पर सवार अपराधियों ने गोली मार दी. सूत्रों के अनुसार, उन्हें दो गोलियां लगी हैं तथा गंभीर रूप से जख्मी अवस्था में उन्हें महानगर के एसएसकेएम अस्पताल में भरती कराया गया है. श्री शेख बासंती के चडबेरिया गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 8:04 PM

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के जीवनतला इलाके में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सरपंच अब्दुल शेख को बाइक पर सवार अपराधियों ने गोली मार दी. सूत्रों के अनुसार, उन्हें दो गोलियां लगी हैं तथा गंभीर रूप से जख्मी अवस्था में उन्हें महानगर के एसएसकेएम अस्पताल में भरती कराया गया है. श्री शेख बासंती के चडबेरिया गांव से तृणमूल कांग्रेस से पंचायत सदस्य हैं. घटना के पीछे तृणमूल का आपसी द्वंद्व बताया जा रहा है. बुधवार सवेरे सरबेरिया बाजार जाते समय बासंती हाइवे के पास पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों ने उन पर गोली चलायी. गोली चलने की आवाज सुन कर स्थानीय लोगों ने सड़क पर पड़े अब्दुल शेख को स्थानीय कैनिंग अस्पताल में भरती कराया लेकिन बाद में उन्हें एसएसकेएम रेफर कर दिया गया. घटना के बाद इलाके में उत्तेजना का माहौल है. हालांकि पार्टी सूत्रों ने इस घटना के पीछे व्यावसायिक विवाद को मुख्य कारण बताया है.

Next Article

Exit mobile version