अरिजिता बनी बांसबेडि़या की चेयरमैन
(दो फोटो पेज चार पर बांसबेडि़या हुगली के नाम से)हुगली. बांसबेडि़या के चेयरमैन के तौर पर बुधवार को अरिजीता शील (सरकार) ने शपथ ली. उनके साथ ही इस बार निकाय चुनाव में विजयी रहने वाले करीब 21 पार्षदों ने भी शपथ ली. नगरपालिका के निकट स्थित मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ. […]
(दो फोटो पेज चार पर बांसबेडि़या हुगली के नाम से)हुगली. बांसबेडि़या के चेयरमैन के तौर पर बुधवार को अरिजीता शील (सरकार) ने शपथ ली. उनके साथ ही इस बार निकाय चुनाव में विजयी रहने वाले करीब 21 पार्षदों ने भी शपथ ली. नगरपालिका के निकट स्थित मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम के दौरान राज्य के श्रम विभाग के परिषदीय सचिव तपन दासगुप्ता और सांसद रत्ना दे नाग मौजूद रहे. जानकारी के मुताबिक सारिका सिंह, सुमिता कुमार, आदित्य नियोगी, सुजाता घोष,अंकिता मुखर्जी, अमित घोष, प्रियंका दास, प्रणव कुमार घोष,शिव रतन चौहान, अमीना खातून, दिलीप दे, शुभमय बनर्जी, मिनती धर, केशव दास, विश्वजीत दास, परिजात भट्टाचार्य, सुस्मिता भट्टाचार्य (सरकार), रफिया खातून, दीपंकर विश्वास, शिल्पी चटर्जी और राजित सरकार ने शपथ ग्रहण किया. कार्यक्रम के अंत में तपन दासगुप्ता ने वाइस चेयरमैन के तौर पर आदित्य नियोगी के नाम की घोषणा की. अरिजिता पहली बार पार्षद चुने जाने के साथ चेयरमैन भी बनी हैं.