मध्यमग्राम दोहरा हत्याकांड में एक और गिरफ्तार
कोलकाता. मध्यमग्राम दोहरा हत्याकांड के सिलसिले में पुलिस ने एक अपराधी नभात कर्मकार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे बेलघरिया इलाके से गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि वह गोली चलानेवालों में शामिल था. वह सुपारी किल्लर बताया गया है. उसे बुधवार को बारासात कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 10 दिनों […]
कोलकाता. मध्यमग्राम दोहरा हत्याकांड के सिलसिले में पुलिस ने एक अपराधी नभात कर्मकार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे बेलघरिया इलाके से गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि वह गोली चलानेवालों में शामिल था. वह सुपारी किल्लर बताया गया है. उसे बुधवार को बारासात कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 10 दिनों की पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया गया. पुलिस ने बताया कि उसने बाबू घोष के निर्देश पर बाबू सेन की गाड़ी पर हमला किया था. गौरतलब है कि मध्यमग्राम कांड में पुलिस अब तक नौ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.