भाजपा ने किया स्वीकार पारुई में भाजपा समर्थक भी उठा रहे हैं हथियार
– पुलिस पर लगाया तृणमूल के साथ मिलकर काम करने का आरोप कोलकाता. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने संवाददाताओं से बातचीत में स्वीकार किया कि बीरभूम के पारुई में हो रही हिंसा में भाजपा समर्थकों को भी हथियार उठाने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि पारुई में बड़ी तादाद में […]
– पुलिस पर लगाया तृणमूल के साथ मिलकर काम करने का आरोप कोलकाता. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने संवाददाताओं से बातचीत में स्वीकार किया कि बीरभूम के पारुई में हो रही हिंसा में भाजपा समर्थकों को भी हथियार उठाने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि पारुई में बड़ी तादाद में अल्पसंख्यक तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये हैं, इसलिए उनपर हमले हो रहे हैं. आत्मरक्षा के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को भी हथियार उठाना पड़ रहा है. श्री सिन्हा ने कहा कि बमों का मुकाबला फूलों से नहीं किया जा सकता. आत्मरक्षा के लिए भाजपा समर्थकों को भी हथियार उठाना पड़ रहा है. उन्होंने सवाल पूछा कि और कोई तरीका है तो उसे सामने रखा जाये. उनका कहना था कि पुलिस भी तृणमूल के साथ मिलकर भाजपा समर्थकों पर अत्याचार कर रही है. राज्य में जंगलराज कायम हो गया है. हथियार व बमों की खुली उपलब्धता पर उनका कहना था कि राज्य में बम का कारखाना चारों ओर बन गया है. मुख्यमंत्री भी इसके खिलाफ अभियान नहीं चला सकती. वह बम कारखाने में धमाके को पटाखे का धमका करार देती हैं. इधर श्री सिन्हा ने कुणाल घोष द्वारा प्रधानमंत्री को सारधा मुद्दे पर पत्र लिखे जाने के संबंध में कहा कि श्री घोष केवल आत्म प्रचार के लिए ऐसा कर रहे हैं. वह सारधा से संबंधित अधिक जानकारी इसलिए नहीं दे रहे, क्योंकि इससे वह खुद फंस जायेंगे. मामले में सीबीआइ अपना काम करेगी.