भाजपा ने बनायी जिला कार्यालय कमेटियां
कोलकाता. सांगठनिक रूप से पार्टी को दुरुस्त करने के लिए प्रदेश भाजपा ने कई कदम उठाये हैं. इसके तहत हर जिले में आधुनिक उपकरणों से लैस कार्यालय बनाये जायेंगे. जहां पहले से कार्यालय हैं, उन्हें और आधुनिक बनाया जायेगा. नयी समितियों में डिस्ट्रक्टि ऑफिसेस कंस्ट्रक्शन कमेटी में संयोजक सुशांत रंजन पाल व सह संयोजक सर्वदमन […]
कोलकाता. सांगठनिक रूप से पार्टी को दुरुस्त करने के लिए प्रदेश भाजपा ने कई कदम उठाये हैं. इसके तहत हर जिले में आधुनिक उपकरणों से लैस कार्यालय बनाये जायेंगे. जहां पहले से कार्यालय हैं, उन्हें और आधुनिक बनाया जायेगा. नयी समितियों में डिस्ट्रक्टि ऑफिसेस कंस्ट्रक्शन कमेटी में संयोजक सुशांत रंजन पाल व सह संयोजक सर्वदमन रॉय होंगे. इ-लाइब्रेरी समिति में अनिंद्य बनर्जी संयोजक व अनुपम मल्लिक होंगे. आजीवन सहयोग निधि में संयोजक विद्यासागर मंत्री को बनाया गया है. सदस्यों में डॉ सुभाष सरकार, शमिक भट्टाचार्य, सावर धनानिया, उमा शंकर घोष दस्तिदार शामिल हैं. प्रशिक्षण समिति में असीम सरकार संयोजक व सदस्यों में सुब्रत चटर्जी, पंचानन राउत व त्रिदीव मंडल होंगे. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कमेटी में मौसमी विश्वास संयोजक, नुपुर घोष सह संयोजक, सदस्यों में रूपा गांगुली व तुषार कांति घोष शामिल हैं. नमामी गंगा समिति में सत्यव्रत दत्ता संयोजक, सदस्यों में मानवेंद्र चक्रवर्ती व सम्राट घोष हैं. स्वच्छ भारत समिति में हरि कृष्ण दत्ता संयोजक, सदस्यों में विजय बनर्जी व दीपा विश्वास हैं. आरटीआइ समिति में संजय सिंह (सीए) संयोजक होंगे. पीआइएल समिति के संयोजक सोम मंडल होंगे. डीएसी समिति के चेयरमैन तापस चटर्जी रहेंगे. मीडिया सेल का संयोजक किशानु मित्रा को बनाया गया है. जबकि रितेश तिवारी पर्यवेक्षक रहेंगे. सह संयोजक प्रदीप घोष (पीकू) रहेंगे. हाइकोर्ट के लीगल सेल में संयोजक अजय चौबे व सह संयोजक पार्थ घोष होंगे. रिफ्यूजी सेल के संयोजक डॉ मोहित रॉय व सह संयोजक सुजीत सिकदर होंगे.