कांथी नगरपालिका के चेयरमैन बने सोमेंदु अधिकारी
हल्दिया. सोमेंदु अधिकारी कांथी नगरपालिका के दूसरी बार चेयरमैन बने हैं. बुधवार को विरोधी शून्य कांथी नगरपालिका के 21 पार्षदों ने शपथ ली. सर्वसम्मति से कांथी के सांसद शिशिर अधिकारी के छोटे बेटे सोमेंदु अधिकारी को चेयरमैन के तौर पर चुना गया. चुनाव में 21 नंबर वार्ड से सोमेंदु निर्विविरोध चुनाव जीत गये थे. उन्होंने […]
हल्दिया. सोमेंदु अधिकारी कांथी नगरपालिका के दूसरी बार चेयरमैन बने हैं. बुधवार को विरोधी शून्य कांथी नगरपालिका के 21 पार्षदों ने शपथ ली. सर्वसम्मति से कांथी के सांसद शिशिर अधिकारी के छोटे बेटे सोमेंदु अधिकारी को चेयरमैन के तौर पर चुना गया. चुनाव में 21 नंबर वार्ड से सोमेंदु निर्विविरोध चुनाव जीत गये थे. उन्होंने कहा कि लोगों ने उन्हें जीत दिलायी है. कांथी के लोगों की इच्छा पूरी करने पर वह जोर देंगे. काफी काम हुआ है लेकिन काफी बाकी भी है.