गौरीकांत मुखर्जी बने हुगली-चुंचुड़ा के चेयरमैन
(फोटो पेज चार पर हुगली-चुंचड़ा म्युनिस्पल हुगली के नाम से)हुगली. हुगली-चुंचुड़ा नगरपालिका के चेयरमैन गौरीकांत मुखर्जी को बनाया गया है. वाइस चेयरमैन अमित राय को बनाया गया है. हुगली-चुंचुड़ा नगरपालिका के अंतर्गत करीब 22 वार्ड हैं. यहां वाम मोरचा उम्मीदवारों को चार सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस ने एक सीट पर कब्जा जमाया. शेष सीटों पर […]
(फोटो पेज चार पर हुगली-चुंचड़ा म्युनिस्पल हुगली के नाम से)हुगली. हुगली-चुंचुड़ा नगरपालिका के चेयरमैन गौरीकांत मुखर्जी को बनाया गया है. वाइस चेयरमैन अमित राय को बनाया गया है. हुगली-चुंचुड़ा नगरपालिका के अंतर्गत करीब 22 वार्ड हैं. यहां वाम मोरचा उम्मीदवारों को चार सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस ने एक सीट पर कब्जा जमाया. शेष सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की. बुधवार को गौरीकांत मुखर्जी ने चेयरमैन पद की शपथ ली. नवनिर्वाचित अन्य तृणमूल पार्षदों ने भी शपथ लिया. मौके पर श्रम विभाग के परिषदीय सचिव तपन दासगुप्ता, सांसद रत्ना दे नाग समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे. इधर, डानकुनी नगरपालिका की चेयरमैन हसीना शबनम बनीं. यहां भी 22 वार्ड हैं. इनमें तृणमूल ने करीब 11 सीटों पर कब्जा जमाया, जबकि कांग्रेस को एक, माकपा को आठ और एक निर्दलीय उम्मीदवार को सीट मिली है. बुधवार को शपथ समारोह के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार कृष्णेंदु मित्रा शपथ नहीं ले पाये. जानकारी के मुताबिक उन पर चुनाव के पहले अपने बारे में गलत तथ्य जमा कराने का आरोप है.