गरफा: फ्लैट से लाखों की चोरी
कोलकाता. गरफा इलाके में एक खाली फ्लैट से लाखों रुपये के माल की चोरी हो गयी. पुलिस को शिकायतकर्ता शितांशु भट्टाचार्य ने गरफा थाने की पुलिस को बताया कि गरफा इलाके के सुचरित्र अपार्टमेंट में उसका फ्लैट है. मंगलवार रात को उसके फ्लैैट से चोरों का एक गिरोह पांच लाख रुपये के जेवरात व नगदी […]
कोलकाता. गरफा इलाके में एक खाली फ्लैट से लाखों रुपये के माल की चोरी हो गयी. पुलिस को शिकायतकर्ता शितांशु भट्टाचार्य ने गरफा थाने की पुलिस को बताया कि गरफा इलाके के सुचरित्र अपार्टमेंट में उसका फ्लैट है. मंगलवार रात को उसके फ्लैैट से चोरों का एक गिरोह पांच लाख रुपये के जेवरात व नगदी लेकर भाग गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.