बर्थडे पार्टी में किशोरी से दुष्कर्म

कोलकाता. 15 वर्षीय एक किशोरी को बर्थ डे पार्टी में बुलाकर वहां एक युवक उसके साथ दुष्कर्म कर भाग निकला. घटना तिलजला इलाके के पिकनिक गार्डेन रोड में मंगलवार रात की है. पीड़िता ने घर आकर परिवार के सदस्यों को घटना बतायी. घरवालों ने इसकी शिकायत तिलजला थाने में की. पुलिस को पीड़िता ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 7:15 AM
कोलकाता. 15 वर्षीय एक किशोरी को बर्थ डे पार्टी में बुलाकर वहां एक युवक उसके साथ दुष्कर्म कर भाग निकला. घटना तिलजला इलाके के पिकनिक गार्डेन रोड में मंगलवार रात की है.

पीड़िता ने घर आकर परिवार के सदस्यों को घटना बतायी. घरवालों ने इसकी शिकायत तिलजला थाने में की. पुलिस को पीड़िता ने बताया कि तिलजला इलाके में वह अपनी मां के साथ रहती है. उसके पास के इलाके में शेख आमिर (21) रहता था. वह कॉल सेंटर में काम करता था. 18 मई की रात को आमिर ने उसे अपने फ्लैट में बर्थडे पार्टी में बुलाया था. आमिर ने कहा था कि इस पार्टी में उसके फ्लैट के और भी दोस्त आ रहे हैं. पार्टी में वह अपने दोस्तों से उसका परिचय करवायेगा.

किशोरी 18 मई की शाम को आमिर के फ्लैट में गयी. वहां जाकर देखा कि उसके अलावा वहां और कोई नहीं था. वह फ्लैट में बिल्कुल अकेली थी. मौके का फायदा उठाकरआमिर उसके साथ छेड़खानी करने लगा और फिर दुष्कर्म किया. वहां से किसी तरह से भाग कर वह अपने घर पहुंची और परिजनों के साथ थाने पहुंची. पुलिस ने दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कर मेडिकल जांच के लिए पीड़िता को स्थानीय अस्पताल में भेजा है. हालांकि फ्लैट में उसे दबोचने पुलिस गयी, तो वह वहां से फरार था. पुलिस आमिर की तलाश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version