नगरपालिकाओं में हुई जीत मुख्यमंत्री के विकास कार्यों की जीत : कल्याण
हुगली. गुरुवार बैधवाटी व श्रीरामपुर नगर पालिका के शपथ ग्रहण समारोह में श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बनर्जी ने भाग लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ममता ईमानदार हैं. पिछले चार वषार्ें में बंगाल में कई विकास मूलक कार्य हुए हैं. वह सराहनीय है. यही कारण है कि बंगाल की जनता उन्हें प्यार करती है. […]
हुगली. गुरुवार बैधवाटी व श्रीरामपुर नगर पालिका के शपथ ग्रहण समारोह में श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बनर्जी ने भाग लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ममता ईमानदार हैं. पिछले चार वषार्ें में बंगाल में कई विकास मूलक कार्य हुए हैं. वह सराहनीय है. यही कारण है कि बंगाल की जनता उन्हें प्यार करती है. हुगली के तमाम नगरपालिकाओं में हुई जीत मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विकास कार्यों की जीत है. यहां की जनता ने जिस प्रकार से तृणमूल कांग्रेस को भारी समर्थन दिया है, वह सराहनीय है और उन्हें पूरा विश्वास है कि आगे यह जारी रहेगा. उन्होंने केंद्र सरकार के किसान भूमि अधिग्रहण बिल के संबंध में बताया कि तृणमूल पार्टी इस बिल का विरोध करती है. निर्वाचित सभी पार्षद जल और निकासी की समस्या पर प्राथमिकता देकर काम करेंगे.