गोघाट में पार्थेनियम पौधा जलाया गया (फो 4)
हुगली. गोघाट इलाके में पार्थेनियम पौधा जला दिया गया. पुलिस व सिविक पुलिस ने पौधों को काट कर उसमें आग लगा दी. बताया जाता है कि यह पौधा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. इस पौधे से चर्म रोग व सांस कष्ट की बीमारी होती है. इस मौके पर एसडीपीओ शिव प्रसाद पात्र मौजूद थे.
हुगली. गोघाट इलाके में पार्थेनियम पौधा जला दिया गया. पुलिस व सिविक पुलिस ने पौधों को काट कर उसमें आग लगा दी. बताया जाता है कि यह पौधा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. इस पौधे से चर्म रोग व सांस कष्ट की बीमारी होती है. इस मौके पर एसडीपीओ शिव प्रसाद पात्र मौजूद थे.