सबसे तेजी से विकास कर रहे शहरों में शामिल है कोलकाता
कोलकाता. देश के तीन महानगर कोलकाता, मुंबई व बेंगलुरु एटी कीर्ने के ग्लोबल सिटीज इंडेक्स में तेजी से बढ़नेवाले शहरों की सूची में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. इस सूची में शीर्ष पर न्यूयार्क व लंदन हैं. यह जानकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर के माध्यम से दी. उन्होंने कहा कि […]
कोलकाता. देश के तीन महानगर कोलकाता, मुंबई व बेंगलुरु एटी कीर्ने के ग्लोबल सिटीज इंडेक्स में तेजी से बढ़नेवाले शहरों की सूची में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. इस सूची में शीर्ष पर न्यूयार्क व लंदन हैं. यह जानकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर के माध्यम से दी. उन्होंने कहा कि कोलकाता शहर काफी तेजी से विकास कर रहा है. इस इंडेक्स में कहा गया है कि कारोबारी गतिविधियांे, सूचना, आदान-प्रदान, मानव पूंजी व सांस्कृतिक अनुभव के आधार पर इन शहरों का चयन किया गया है. इन तीनों भारतीय शहरों ने विशेष रूप से सूचनाओं के आदान-प्रदान में सुधार दिखाया है. एटी कीर्ने के भागीदार देवाशीष मुखर्जी ने कहा कि किसी भी शहर की सफलता में मानव पूंजी का आकर्षित करना सबसे अधिक मायने रखता है. इसके लिए रहने व नवोन्मेषण को बेहतर वातावरण उपलब्ध कराना जरूरी है. ग्लोबल सिटीज 2015 के दो हिस्से हैं. ग्लोबल सिटीज इंडेक्स (जीसीआइ) और ग्लोबल सिटीज आउटलुक (जीसीओ). यह जीसीआइ का पांचवां संस्करण है.