कोलाकता. महानगर में अब छोटी घटना भी छिपनेवाली नहीं है. महागनर की हर गतिविधि पर अब सीसीटीवी कैमरे की नजर रहेगी. इससे न केवल महानगर की सुरक्षा व्यवस्था चाक -चौबंद होगी, बल्कि शहर की साफ-सफाई, निकासी, लाइटिंग व्यवस्था पर भी नजर रखी जायेगी. इसके लिए पूरे महानगर में छह हजार अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इस परियोजना में कोलकाता नगर निगम, कोलकाता पुलिस एक निजी संस्था की भागीदारी होगी. इस संबंध में मेयर शोभन चटर्जी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए तारों को लगाने का काम पूरा हो चुका है. महानगर की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एक अत्याधुनिक कंट्रोल रूम तैयार किया जा रहा है. कुछ महीने के अंदर यह पूरा नेटवर्क काम करने लगेगा. श्री चटर्जी ने बताया कि कुछ भी गलत व संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर कंट्रोल रूम में बैठे हुए लोग न केवल कोलकाता पुलिस को खबर देंगे, बल्कि कोलकाता नगर निगम को भी इसकी सूचना दी जायेगी. श्री चटर्जी ने बताया कि इससे महानगर की कानून व्यवस्था मजबूत होगी, साथ ही हमें यह भी फौरन पता चल जायेगा कि कहां-कहां पानी जमा हुआ है अथवा किस इलाके में सही से साफ-सफाई नहीं हो रही है. कहां लाइटिंग की व्यवस्था ठीक नहीं है. पुलिस के साथ-साथ निगम के कामों में भी काफी आसानी होगी. चूंकि इतनी बड़ी संख्या में अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे हासिल करना व उनका पूरा नेटवर्क तैयार करना अकेले कोलकाता पुलिस व कोलकाता नगर निगम के बस की बात नहीं है, इसलिए इस परियोजना में एक एक संस्था को भी शामिल किया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
शहर की हर हरकत अब कैमरे की नजर में, लगेंगे छह हजार सीसीटीवी कैमरे
कोलाकता. महानगर में अब छोटी घटना भी छिपनेवाली नहीं है. महागनर की हर गतिविधि पर अब सीसीटीवी कैमरे की नजर रहेगी. इससे न केवल महानगर की सुरक्षा व्यवस्था चाक -चौबंद होगी, बल्कि शहर की साफ-सफाई, निकासी, लाइटिंग व्यवस्था पर भी नजर रखी जायेगी. इसके लिए पूरे महानगर में छह हजार अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement