भारतीय स्टेट बैंक व स्नैप डील के बीच हुआ करार
(स्नैपडील के साथ करार का फोटो स्कैनर में है)कोलकाता. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक व ऑनलाइन व्यापार करनेवाली कंपनी स्नैप डील के बीच गुरुवार को महानगर के एक पांच सितारा होटल में एक समझौते पत्र पर हस्ताक्षर और सहमति पत्र का आदान-प्रदान हुआ. इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन […]
(स्नैपडील के साथ करार का फोटो स्कैनर में है)कोलकाता. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक व ऑनलाइन व्यापार करनेवाली कंपनी स्नैप डील के बीच गुरुवार को महानगर के एक पांच सितारा होटल में एक समझौते पत्र पर हस्ताक्षर और सहमति पत्र का आदान-प्रदान हुआ. इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य और स्नैपडील के सीइओ अरुण बहल मौजूद थे. दोनों में आपस में एक दूसरे के बीच इस करार के तहत स्नैप डील के जरिये व्यापार करने वाले छोटे मोटे व्यापारियों को भारतीय स्टेट बैंक के तरफ अत्यंत कम व्याज पर लोन उपलब्ध कराया जायेगा. इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक की चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य ने बताया कि भारतीय स्टैट बैंक डिजीटल मार्केट के तरफ कदम रखने जा रही है, जिससे इस मार्केट के व्यापारी व ग्राहक भी उनके साथ जुड़ सके. इसी के तहत स्नैप डील के साथ करार किया गया है. उनका मानना है कि कई ऐसे व्यापारी है जो फंड की कमी के कारण अपने उत्पाद को विस्तार रूप देने में असमर्थ है, लिहाजा स्नैपडील में इस तरह के ग्राहकों को भारतीय स्टेट बैंक कम ब्याज पर लोन उपलब्ध करायेगी. इस मौके पर स्नैपडील के सीइओ अरुण बहल ने कहा कि स्नैपडील का भारतीय स्टेट बैंक के साथ करार होने के बाद अब व्यापारियों में आर्थिक कमी दूर होगी और ज्यादा व्यापारी उनकी कंपनी से जुड़ कर अपना व्यापार बढ़ा सकेंगे, इसका विश्वास उन्हें है.