श्रीरामपुर नगरपालिका के तीसरी बार चेयरमैन बने अमिय मुखर्जी (फो 4)
हुगली. श्रीरामपुर के राजा किशोरीलाल गोस्वामी मेमोरियल हॉल में गुरु वार को श्रीरामपुर नगरपालिका के नवनिर्वाचित 29 पार्षदों ने शपथ ली. श्रीरामपुर के डिप्टी मजिस्ट्रेट व डिप्टी कलक्टर नीलांजन मंडल ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. अमिय मुखर्जी को नगर पालिका का तीसरी बार चेयरमैन तृणमूल कांग्रेस के 22 पार्षदों […]
हुगली. श्रीरामपुर के राजा किशोरीलाल गोस्वामी मेमोरियल हॉल में गुरु वार को श्रीरामपुर नगरपालिका के नवनिर्वाचित 29 पार्षदों ने शपथ ली. श्रीरामपुर के डिप्टी मजिस्ट्रेट व डिप्टी कलक्टर नीलांजन मंडल ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. अमिय मुखर्जी को नगर पालिका का तीसरी बार चेयरमैन तृणमूल कांग्रेस के 22 पार्षदों ने आम सहमति से मनोनीत किया. इस समारोह में श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बनर्जी, वरिष्ठ नेता प्रबीर मुखर्जी, रिसड़ा के पार्षद विजय सागर मिश्रा व हुगली जिला युवा तृणमूल के अध्यक्ष व उत्तरपाड़ा नगरपालिका के चेयरमैन दिलीप यादव और कई अन्य गण्यमान्य मौजूद थे. शपथ लेनेवाले पार्षदों में पालिका के सबसे प्रवीण और आठवीं बार निर्वाचित पार्षद गिरधारी साह, राजेश सिंह, पिंटू नाग, रेखा साह, संतोष कुमार सिंह, गौर मोहन दे, सुप्रीति मुखर्जी, उत्तम राय समेत अन्य पार्षद थे.