बैद्यवाटी के चेयरमैन बने अरिंदम गुइ (फो 4)
हुगली. अरिंदम गुइ बैद्यवाटी के चेयरमैन बने. उन्हें एग्जिक्यूटिव मजिस्ट्रेट पारिमता मंडल ने शपथ दिलायी. उनके अलावा यहां और 22 पार्षदो ने शपथ ग्रहण की. इस समारोह में सांसद कल्याण बनर्जी, उत्तरपाड़ा के चेयरमैन दिलीप यादव, चापदानी के पार्षद विनय कुमार सहित कई नेता मौजूद थे. जिन पार्षदों ने शपथ ली, उनमें अमृत घोष, अल्पना […]
हुगली. अरिंदम गुइ बैद्यवाटी के चेयरमैन बने. उन्हें एग्जिक्यूटिव मजिस्ट्रेट पारिमता मंडल ने शपथ दिलायी. उनके अलावा यहां और 22 पार्षदो ने शपथ ग्रहण की. इस समारोह में सांसद कल्याण बनर्जी, उत्तरपाड़ा के चेयरमैन दिलीप यादव, चापदानी के पार्षद विनय कुमार सहित कई नेता मौजूद थे. जिन पार्षदों ने शपथ ली, उनमें अमृत घोष, अल्पना दास, गोरा चांद सेठ, निमता महतो, बलराम घोष, अमिय कुमार मुखर्जी, बिश्वजीत राय, महुआ भट्टाचार्य, सुबीर घोष, देबाशीष दास, उज्जला घोष, शंकर कुमार दास, शिप्रा दत्ता, ब्रह्मदास बिश्वास, बासुदेव चौधरी, रमा दास, पौसाली भट्टाचार्य, प्रभाष पोद्दार, प्रबीर कुमार पल, शीला चटर्जी, मनोवर हुसैन शामिल थे.