मशीन से दब कर चालक की मौत
कल्याणी. थानारपाड़ा थाना क्षेत्र के लतीडांगा के लक्खीपुर इलाके से खेत की गेंहू काटनेवाली मशीन एक पुलिया पर पलट गयी, जिसमें चालक नीचे दब गया, उसे अस्पताल ले जाया गया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गरमी 38.5 डिग्रीकल्याणी. आज कृष्णानगर में अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस नापा गया, जबकि न्यूनतम तापमान 26.2 […]
कल्याणी. थानारपाड़ा थाना क्षेत्र के लतीडांगा के लक्खीपुर इलाके से खेत की गेंहू काटनेवाली मशीन एक पुलिया पर पलट गयी, जिसमें चालक नीचे दब गया, उसे अस्पताल ले जाया गया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गरमी 38.5 डिग्रीकल्याणी. आज कृष्णानगर में अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस नापा गया, जबकि न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस था. गरमी से दिनभर लोग बेचैन रहे.