स्कूल में रंग के दौरान ऊंचाई से गिर कर मजदूर की मौत
कोलकाता. एक गैर सरकारी स्कूल में रंग करने के दौरान ऊंचाई से गिरने से गुरुवार दोपहर को एक रंग मिस्त्री की मौत हो गयी. घटना अलीपुर इलाके के एक स्कूल के अंदर की है. मृतक की शिनाख्त पिंटू घोष के रूप में हुई है. वह दक्षिण 24 परगना के कुलपी का रहनेवाला है. पुलिस को […]
कोलकाता. एक गैर सरकारी स्कूल में रंग करने के दौरान ऊंचाई से गिरने से गुरुवार दोपहर को एक रंग मिस्त्री की मौत हो गयी. घटना अलीपुर इलाके के एक स्कूल के अंदर की है. मृतक की शिनाख्त पिंटू घोष के रूप में हुई है. वह दक्षिण 24 परगना के कुलपी का रहनेवाला है. पुलिस को स्कूल प्रबंधन की तरफ से बताया गया कि स्कूल के आठवें तल्ले में पिंटू रंग करने का काम कर रहा था. अचानक नियंत्रण खोने से वह जमीन पर आ गिरा. उसी समय उसे एसएसकेएम अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. वह दक्षिण कोलकाता में स्वपन नामक एक युवक के साथ रहता था. स्वपन से पूछताछ कर पिंटू के असली घर का पता चला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.