प्लास्टिक का दाना भरा दो ट्रेलर चुराये, तीन गिरफ्तार

कोलकाता. कोलकाता पुलिस के स्पेशल स्टाफ फोर्स डिवीजन (एसएसपीडी) की टीम ने दो ट्रेलर माल चोरी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि आरोपियों के पास से दो ट्रेलरों के 70 टन माल में से 2.5 टन माल भी बरामद किये गये. गिरफ्तार आरोपियों के नाम संजय सिंह, हितेन जोशी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 6:32 AM
कोलकाता. कोलकाता पुलिस के स्पेशल स्टाफ फोर्स डिवीजन (एसएसपीडी) की टीम ने दो ट्रेलर माल चोरी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि आरोपियों के पास से दो ट्रेलरों के 70 टन माल में से 2.5 टन माल भी बरामद किये गये. गिरफ्तार आरोपियों के नाम संजय सिंह, हितेन जोशी और धर्मवीर बताये गये हैं, जिन्हें अदालत में पेश करने पर 26 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

पुलिस ने बताया कि 23 अप्रैल को थाइलैंड से डॉक्टरी उपकरण बनाने में इस्तेमाल होने वाले उच्च क्वालिटी के प्लास्टिक के दानों के 18 कंटेनर खिदिरपुर डक में आये थे. इस दाने को नेपाल भेजा जाना था. आधा माल नौ ट्रेलर में भर कर 23 मार्च को ही नेपाल के लिए रवाना कर दिया गया, जिनमें से सिर्फ सात कंटेनर ही वहां पहुंचा. माल को भेजनेवाली कंपनी की तरफ से श्याम सुंदर जैन ने 11 मई को इसकी शिकायत वेस्ट पोर्ट थाने में दर्ज करायी. शिकायत में देरी होने को लेकर उन्होंने कहा कि कंटेनर के चालक भूकंप के कारण देरी होने की बात कह रहा था, लेकिन काफी दिन गुजर जाने के बाद भी जब दो ट्रेलर माल वहां नहीं पहुंचा तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया.

इधर शिकायत दर्ज कर पुलिस पोर्ट इलाके में उसी धंधे से जुड़े संजय सिंह, हितेन जोशी और धर्मवीर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. बयान पर शक होने पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया, उनके पास से 70 में से 2.5 टन माल जब्त किये गये. पुलिस को गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि कोना हाइवे में ही सभी ने ट्रेलर से माल को गायब कर दिया था. एक अन्य शातिर आरोपी की तलाश जारी है.

Next Article

Exit mobile version